प्रत्येक रेलकर्मी के खाते में क्रेडिट होंगे 17951 रुपए
नई दिल्ली: रेलवे कर्मचारियों की दिवाली से पहले दिवाली मनाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि रेल मंत्रालय और वित्त मंत्रालय ने कर्मचारियों को बोनस दिए जाने की ऑल इंडिया रेलवमेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा और सहायक महामंत्री मुकेश माथुर की मांग को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। यूनियन के मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी और संयुक्त सचिव सुभाष पारीक ने बताया कि जल्दी ही इस केंद्रीय कैबिनेट इसे मंजूरी देकर औपचारिक घोषणा कर देगा। इससे रेलवे के 12 लाख कर्मचारियों को त्यौहारी बोनस का इनाम देकर बड़ी राहत दी गई है। पारीक ने बताया कि ग्रुप सी और डी श्रेणी के रेलकर्मियों को पिछले साल की तरह इस बार भी 7000 की सीलिंग लिमिट के हिसाब से 78 दिन का 17,951 उत्पादन के आधार पर बोनस (पीएलबी) दिया जाएगा। जो सभी रेलकर्मियों के खातो में दशहरे तक क्रेडिट कर दिया जाएगा। बोर्ड के इस निर्णय से उत्तर पश्चिम रेलवे (प्रदेश का 90 फीसदी हिस्सा) के जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर मंडलों व वर्कशॉप के करीब 42 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे। जिसमें जयपुर मंडल के करीब 9500 और मुख्यालय के 1150 कर्मचारी भी शामिल हैं। गौरतलब है कि इसके लिए रेलवे के अकाउंट्स विभाग द्वारा जल्द ही अलग से सप्लीमेंट्री बिल पास करके एक ही दिन में सीधे कर्मचारियों के बैंक खातों में बोनस के रुपए डाल दिए जाएंगे।
PLB Bonus 2022
उधर, आरपीएफ के 1950 जवानों को भी 7 हजार रुपए बोनस संभव
रेलवे सुरक्षा बल के उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर, जोधपुर, अजमेर व बीकानेर मंडलों, वर्कशॉप और मुख्यालय में तैनात कांस्टेबल से लेकर निरीक्षक स्तर तक के करीब 1950 सुरक्षा कर्मियों को भी करीब 7 हजार रुपए बोनस दिए जाने की संभावना है। गौरतलब है कि उन्हें कम बोनस इसलिए मिलेगा क्योंकि उनका बोनस प्रोडक्टिविटी से जुड़ा नहीं है।
रेलवे में दिए जाने वाले बोनस का अर्थशास्त्र
• 42 हजार कुल कर्मचारी
• इनमें से ग्रुप सी के लगभग 14 हजार और ग्रुप डी के लगभग 28 हजार कर्मचारी हैं
• 17951 रुपए प्रति कर्मचारी बोनस बंटेगा
• यानि उत्तर पश्चिम रेलवे में करीब 78.54 करोड़ और अकेले जयपुर मंडल और मुख्यालय करीब 19.11 करोड रुपए बोनस दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ