India Post Insurance policy: 1 साल के 299 रु के खर्च में मिलेगा 10 लाख का बीमा कवर, Insurance Scheme की पूरी जानकारी

 India Post Insurance policy Scheme  जिससे 1 साल के 299 रु के खर्च में मिलेगा 10 लाख का बीमा कवर

India post Insurance


India Post Payment Bank Insurance Policy: अभी के समय में खासतौर से कोविड 19 के बाद से Health insurance का महत्‍व बहुत अधिक बढ़ गया है. डाक विभाग द्वारा यानी India Post Payments Bank की एक खास excidental Insurance policy है. यह ग्रुप एक्सिडेंटल पॉलिसी TATA AIG के साथ मिलकर चलाई जा रही है. इसमें 1वर्ष के 299 रुपये और 399 रुपये के Premium पर 10 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है. यह Scheme केवल India Post Payment Bank  के खाताधारकों के लिए होगी. 18 वर्ष से 65 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति इस बीमा को करवा सकता है।


IPD और OPD का भी खर्च भी मिलेगा

इस Insurance policy को लेने पर दुर्घटना में घायल होने पर इलाज के लिए अलग-अलग कंडीशन में 60000 रु और 30000 रुपये दिया जाता है. IPD के खर्च के लिए 60 हजार और ओपीडी के लिए 30 हजार दिए जाते हैं. वहीं दुर्घटना में मौत हो जाती है तो 10 लाख रुपये आश्रितों को मुआवजे के तौर पर दिया जाएगा. वहीं इसमें डेथ की स्थिति में आश्रित के 2 बच्‍चों को पढ़ाई के लिए 1 लाख का खर्च दिया जाएगा. यहां तक कि ट्रांसपोर्ट का भी खर्च दिया जाएगा.

399 रुपये के प्‍लान की खासियत

एक्सिडेंटल डेथ: 1000000 रुपये

परमानेंट टोटल डिसएबिलिटी: 1000000 रुपये

परमानेंट आंशिक डिसएबिलिटी: 1000000 रुपये

एक्सिडेंटल डिस्‍मेंबरमेंट एंड: 1000000 रुपये

एक्सिडेंटल मेडिकल एक्‍सपेंस IPD: 60,000 रुपये तक फिक्‍स्‍ड या एक्‍चुअल क्‍लेम में जो भी कम हो

एक्सिडेंटल मेडिकल एक्‍सपेंस OPD: 30,000 रुपये तक फिक्‍स्‍ड या एक्‍चुअल क्‍लेम में जो भी कम हो

एजुकेशनल बेनेफिट: 10% of SI या  100000 रुपये या एक्‍चुअल जो कम से कम 2 बच्‍चों के लिए कम

इन-हॉस्पिटल डेली कैश: 10 दिन तक के लिए 1000 रुपये प्रति

फैमिली ट्रांसपोर्टेशन बेनेफिट: 25000 रुपये या एक्‍चुअल में जो भी कम हो

लास्‍ट राइट्स बेनेफिट: 5000 रुपये या एक्‍चुअल में जो कम

पोस्‍ट टैक्‍स प्रीमियम: 399 रुपये

परिजनों को मिलेगा ये लाभ

अगर दुर्घटना में खाताधारक दिव्यांग हो जाता है तो ऐसी स्थिति में  भी 10 लाख की मुआवजा राशि खाताधारक को दी जाएगी. वहीं, अगर खाताधारक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति से निपटने के लिए विभाग की तरफ से खाताधारक के अंतिम संस्कार के लिए आश्रितों को 5 हजार रुपये की सहायता राशि और बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी.

India post Insurance



299 रुपये की पॉलिसी प्‍लान की खासियत

299 रुपये की दुर्घटना सुरक्षा योजना के तहत पॉलिसी लेने पर भी वह सभी सुविधाए दी जाएंगी जो 399 रुपये के दुर्घटना सुरक्षा योजना में दी जा रही हैं. इन दोनों योजना में अंतर सिर्फ इतना है की 299 रुपये की दुर्घटना सुरक्षा योजना में केवल मृतक आश्रितों के बच्चों की पढ़ाई के लिए सहायता राशि नहीं दी जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ