7th Pay Commission के तहत सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी और 8 महीने का DA Arrearsकी जानकरी


 Dearness allowance Hike Latest: सरकारी कर्मचारियों को नवरात्रि से पहले मिला बड़ा तोहपा, सरकार ने महंगाई भत्ता में की 3% की बढ़ोतरी


7th Pay Commission​: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है । सरकार ने नवरात्रि के पहले सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% का इजाफा कर दिया है. कर्मचारियों को लंबे समय से DA बढ़ोतरी का इंतजार था, लेकिन यह तय नहीं था कि सरकार इस बार महंगाई भत्ते में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी ।

7th pay commission

सरकार ने किया ऐलान

त्योहार से पहले ओडिशा सरकार ने सोमवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को सोमवार को मंजूरी दी. सरकार की तरफ से जारी नए नोटिफिकेशन के अनुसार, 7th pay commission के तहत  महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी मिल गई है.

सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा Arrears

नए ऐलान में सरकार ने बताया है कि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मौजूदा 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया गया है. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2022 से लागू माना जाएगा. यानी इसके साथ ही कर्मचारियों को 8 महीने का एरियर भी मिलेगा. ओडिशा सरकार के इस फैसले से 4 लाख कर्मचरियों और 3.5 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा. आपको बता दें कि सरकार ने नोटिफकेशन जारी कर बताया कि कर्मचारियों को जनवरी से अगस्त तक के महंगाई भत्ते के बकाया का भुगतान अलग से किया जाएगा.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ