7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनर्स को कल केबिनेट से मिलेगी बड़ी खुशखबरी, 34% डीए के साथ एरियर भी

 


7th Pay Commission update: केंद्र के  50 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारी (Government Employees) और 65 लाख से अधिक पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो इन्हें एक साथ कई तोहफे मिल सकते हैं। दरअसल कल केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बैठक होने जा रही है। यह इस वित्तीय वर्ष(Financial year 2021-22) की अंतिम कैबिनेट बैठक है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार डीए में बढ़ोतरी (DA Hike) के साथ-साथ 18 महीने के बकाया डीए एरियर देने पर भी बड़ा ऐलान कर सकती है। 

कैबिनेट बैठक अगर में 3 फीसदी DA बढ़ोतरी को मंजूरी मिलती है तो कर्मचारियों की मार्च की सैलरी के साथ नया डीए अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। महंगाई भत्ते (DA) में हुए इजाफे के साथ जनवरी-फरवरी का एरियर भी दिया जाएगा। आपको बता दें कि महंगाई भत्ते(Dearness Allowance) में कुल 3 फीसदी का इजाफा होना है। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फीसदी डीए मिल रहा है। अगर यह बढ़ता है ये डीए बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा।


महंगाई भत्ता 34 फीसदी होने पर न्यूनतम बेसिक सैलरी के कैलकुलेशन को देखें तो केंद्रीय कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है। डीए के 34 फीसदी होने के बाद यह बढ़कर 6120 रुपये प्रति माह हो जाएगा। यानी इसमें प्रतिमाह के हिसाब से 540 रुपये की बढ़ोतरी होगी। 


सालाना आधार पर सैलरी को देखें तो इसमें 6,480 रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा। वहीं अधिकतम बेसिक सैलरी में पूरे 1707 रुपये की बढ़ोतरी होगी। इस हिसाब से सालाना आधार पर इन कर्मचारियों की सैलरी 20484 रुपये बढ़ जाएगी


अगर सरकार अगले कैबिनेट बैठक में अटके हुए डीए पर फैसला देती है तो कर्मचारियों के खाते में एक साथ करीब 2 लाख रुपये तक की राशि आ सकती है। नेशनल काउंसिल ऑफ ज्‍वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM) के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा का कहना है कि केंद्र सरकार अटके हुए डीए के पैसे का वन टाइम सेटलमेंट कर सकती है। 


इससे केंद्रीय कर्मचारियों को डीए एरियर के रूप में 1 लाख 44 हजार 200 रुपये से 2 लाख 18 हजार 200 रुपये के बीच मिल सकता है। एरियर की राशि अलग-अलग ग्रेड के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग होगी। लेवल-1 के कर्मचारियों की DA बकाया राशि 11880 रुपये से 37000 रुपये के बीच होगी। लेवल-13 के कर्मचारियों का डीए एरियर 144200 रुपये से 218200 रुपये के बीच बनेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ