7th Pay Commission:जुलाई में बढ़ेगा केंद्रीय कर्मचारियों का DA, सितंबर माह में मिलेगा एरियर का तोहफा

 



नई दिल्ली: 7th Pay Commission के तहत देश के करोड़ों कर्मचारियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. जुलाई महीने में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत का इजाफा होने वाला है. All India Consumer Price Index (AICPI) के जनवरी से मई तक के आंकड़ों के अनुसार, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जुलाई माह में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो सकती है. 


महंगाई भत्ते (DA) में होगी भारी बढ़ोत्तरी


7th Pay Commission के तहत, अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 17 प्रतिशत तक महंगाई भत्ता मिलता है. महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोत्तरी के साथ ही सितंबर माह में कर्मचारियों का एरियर भी बढ़ सकता है. 


जल्द ही महंगाई भत्ते की तीनों किस्तें बहाल हो सकती हैं. जनवरी, 2020 में महंगाई भत्ते की किस्त नहीं जारी की गई है, इसके बाद जुलाई, 2020 में भी महंगाई भत्ते की किस्त पर रोक लगा दी गई थी. 


इसके बाद जनवरी, 2021 में कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण महंगाई भत्ते की किस्त पर रोक लगा दी गई थी. 


केंद्रीय कर्मचारियों को 17 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है, अगर अभी DA की तीनों किस्तें जारी होती हैं, तो यह बढ़कर 28 प्रतिशत हो जाएगा. इसके बाद जुलाई महीने में  महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होने वाली है. इसके बाद यह बढ़कर 31 प्रतिशत हो जाएगा. 


महंगाई भत्ते में होने वाली बढ़ोत्तरी के कारण कर्मचारियों को बढ़कर वेतन मिलेगा. 


कर्मचारियों को बढ़कर मिलेगा वेतन


JCM की नेशनल काउंसिल के  शिवा गोपाल मिश्र ने यह जानकारी साझा की है कि जनवरी, 2021 और जुलाई, 2021 के महंगाई भत्तों (DA) को सितंबर माह में जारी किया जा सकता है. महंगाई भत्ते की दो किस्तों के लिए अभी कर्मचारियों को दो महीने का इंतजार और करना पड़ सकता है. 



इसके अलावा सितंबर माह में कर्मचारियों को एरियर का तोहफा भी मिल सकता है. क्लास 1 के कर्मचारियों के वेतन में सितंबर माह में 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बढ़ोत्तरी हो सकती है. 



महंगाई भत्ते के साथ एरियर की राशि जारी होने से केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में सितंबर माह में भारी इजाफा देखने को मिल सकता है. 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ