भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ द्वारा सभी मंडलीय मुख्यालयों पर एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन


भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ द्वारा  जयपुर में  सोमवार दिनांक 27 जुलाई 2020 को प्रातः 11:00 से सायं 5:00 तक  सभी मंडलीय मुख्यालयों पर एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन

 प्रमुख मांगे


1. सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों का निजीकरण बंद किया जाए एवं श्रमिकों के अधिकार वाले कानून बहाल किया जाए ।

 2. शाखा डाकघर 8 घंटे खोला जाए ।

3.ग्रामीण डाक सेवकों को विभागीय दर्जा दिया जाए ।

4. 12, 24 ,36 का लाभ अतिशीघ्र दिया जाए ।

5. ग्रामीण डाक सेवकों को मोबाइल दिए गए सही कराए जाए और नए मोबाइल दिए जाए तथा डाक वितरण सुचारू रूप से किया जाए। मोबाइल खराब होने पर पैसा वसूल नहीं हो शोषण बंद किया जाए, ग्रामीण डाक सेवकों से और मोबाइल चार्ज ओर बिजली  बिल के पैसे दिया जाए।

6. ग्रामीण डाक सेवक को अचानक पुट- ऑफ किया जाता है यह नीति बदली जाए।

7. जिन ग्रामीण डाक सेवकों का कोरोना-19 केस में वेतन रोका गया है उन्हें शीघ्र वेतन दे
8. स्थानांतरण की शर्तों को हटाकर स्थानांतरण नीति लागू की जाए

9. बाहर से नियुक्तियां बंद की जाए MTS के पद पर ग्रामीण डाक सेवक उसे पद भरे जाएं ।

10. पुट ऑफ ड्यूटी के दौरान दिए जाने वाले समय का अनुकूल भत्ता बढ़ाया जाए ।

11. अनुकंपा नियुक्ति में पोता व पुत्रवधू को लगाने की अनुमति दी जाए ।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ